2012-11-30 20:18:16

संत पापा अब ट्विटर में भी


वाटिकन सिटी, 30 नवम्बर, 2012(न्यूज़.वा) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अब ट्विटर में भी उपलब्ध होंगे। संत पापा के ट्विटर प्रयोग के संबंध में अधिक जानकारी के लिये सोमवार 3 दिसंबर को एक विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
इस सम्मेलन में सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्ययक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाउदियो मरिया चियेली और वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी सहित कई अन्य वाटिकन अधिकारी शामिल होंगे।

मालूम हो, जब वाटिकन के लिये बनी मीडिया संबंधी परमधर्मपीठीय समिति ने जब सन् 2011 के जून महीने में ‘न्यूज़.वीए’ नामक एक नया वेबसाइट खोला था तब संत पापा ने ट्विटर का उपयोग पहली बार किया था।

उन्होंने 140 अक्षरों द्वारा दुनिया में यह संदेश ट्विटर में भेजते हुए कहा था, "प्रिय मित्रो, मैने अभी-अभी न्यूज़.वीए (www.news.va.) का उद्धाटन किया है, हमारे प्रभु येसु की स्तुति हो! प्रार्थना और शुभकानाओं सहित, बेनेदिक्त सोलहवें।"

वाटिकन सूत्रों के अनुसार सोमवार 3 दिसंबर को होने वाले संवाददाता सम्मेलन में वाटिकन के आधिकारिक समाचार पत्र लोसेर्वातोरे रोमानो के सम्पादक प्रोफेसर जियन मरिया वियन और सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट के मीडिया सलाहकार ग्रेग बर्क भी उपस्थित होंगे।

ट्विटर की पहल के बारे में बोलते हुए महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि संत पापा चाहते है कि वे संचार माध्यमों की आधुनिक तकनीकि का हरसंभव उपयोग करें ताकि वे ईश्वरीय प्रजा को ईश्वर का संदेश सुना सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.