2012-11-30 20:23:15

भारतीय कलीसिया मनपरिवर्तन करे


वाराणसी, 30 नवम्बर, 2012 (कैथन्यूज़) इंडियन मिशनरी सोसायटी (आईएमएस) के नये सुपीयिर जेनरल फादर महेन्द्रा पौल ने कहा है कि भारत की कलीसिया को चाहिये नवीकृत परिवर्तन ताकि वह भारत के संदर्भ में भारतीयों के लिये कार्य कर सके।
वाराणसी में 15 से 29 नवम्बर तक आयोजित समाज की विशेष सभा में संघ के अध्यक्ष बनाये जाने के फादर महेन्द्रा ने कहा, "कलीसिया येसु प्रभु दुनिया के मुक्ति दाता की शक्ति से परिवर्तित हो और देश के लोगों की सेवा में अपने को समर्पित करे।"
मालूम हो कि इंडियन मिशनरी सोसायटी के 44 सदस्यों ने इस विशेष सभा में हिस्सा लिया और ‘मिशन के लिये समर्पण’ (‘कमीटमेंट टु द मिशन’) विषय पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे सुसमाचार के प्रचार के लिये नयी पहल करना जारी रखेंगे।
आईएमएस धर्मसमाज की महासभा में इस बात पर दिया गया कि वे स्थानीय कलीसियाओं के साथ के अपना सहयोग करना जारी रखने के साथ अन्य धार्मिक संगठनों और सुसमाचार प्रचार से जुड़े संगठनों और आन्दोलनों को अपना समर्थन देंगे।
संवाददाताओं को दिये एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि उनका धर्मसंघ पर्यावरण की रक्षा मानवाधिकार, आदिवासियों, दलितों गऱीबों और हाशिये पर जी रहे लोगों के लिये कार्य करने के लिये वे वचनबद्ध हैं।
स्थानीय धर्मसमाज आईएमएस ने नये अध्यक्ष फादर पौल स्टैनली वाल्टर फ्रांसिस के नाम से भी जाने जाते हैं। उन्होंने सन् 1973 ईस्वी में धर्मसमाज में प्रवेश की और सन् 1977 में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ।
उनका कार्यक्षेत्र रहा - उत्तरप्रदेश हरियाणा, जम्मु और कश्मीर तथा मध्यप्रदेश।
इंडियन मिशनरीस सोसायटी के सुपीरियर जेनरल या अध्यक्ष बनने के पूर्व उन्होंने दिल्ली प्रोविंस के प्रोविंशियल सुपीयर के रूप में दो बार कार्यभार संभाला।









All the contents on this site are copyrighted ©.