2012-11-29 17:46:49

एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ की 10 वीं पूर्णकालिक बैठक वियतनाम में


सैगोन वियतनाम 29 नवम्बर 2012 (सेदोक) एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ (एफएबीसी) की 10 वीं पूर्णकालिक बैठक 10 से 16 दिसम्बर तक वियतनाम के सुआन लोक में सम्पन्न होगी। इस बैठक के महत्व को देखते हुए सैगोन के सहायक धर्माध्यक्ष मान्यवर पियेर गुयेन वान खाम ने कहा कि एशिया में कलीसिया के जीवन और मिशन को पुनजागृत करने तथा भविष्य के लिए नये गाइडलाइन स्थापित करने का अवसर होगा। एक्लेसिया दिए शिया में प्रकाशित एक साक्षात्कार में मान्यवर गुयेन वान खाम ने कहा कि वियतनाम में पहली बार एफएबीसी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। अतीत में इस प्रकार की सभा का आयोजन करने के लिए किसी प्रकार की भी शर्त नहीं थी लेकिन आज, संरचनात्मक संसाधनों और व्यक्तियों को लेकर परिस्थिति बदल गयी है।

मान्यवर वान खाम ने कहा कि बैठक के पहले दिन अतीत पर गौर करते हुए अच्छे परिणामों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देंगे। दूसरे दिन की चर्चाओं में समय के संकेत को पहचानने के लिए ईश्वर से विवेक का दान देने के लिए प्रार्थना करेंगे। बैठक के तीसरे दिन वर्तमान मेषपालीय परिस्थिति में विश्वास पर मनन चिंतन किया जायेगा ताकि सही आध्यात्मिक दिशा मिल सके चौथे दिन धार्मिक उदासीनता तथा वैश्वीकरण के कारण उत्पन्न मेषपालीय चुनौतियों को देखते हुए साहस और उदारतापूर्ण प्रत्युत्तर देने पर विचार किया जायेगा। पाँचवें दिन एशिया में चर्च के नवीकृत मिशन पर गौर किया जायेगा तथा बैठक के अंतिम दिन एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ की 40 वीं वर्षगाँठ का समारोह मनाया जायेगा।

सहायक धर्माध्यक्ष मान्यवर पियेर गुयेन वान खाम ने एफएबीसी की 10 पूर्णकालिक बैठक की सफलता के लिए विश्वासियों से प्रार्थना करने का आग्रह किया क्योंकि यह बैठक कलीसिया की सामुदायिकता को मजबूत करने सहित एशिया में सुसमाचार की उदघोषणा करने के लिए नये संवेग का प्रसार करने का अवसर देगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.