2012-11-29 17:50:48

एशिया पैसिफिक यूथ कांफ्रेंस सम्मेलन नागालैंड में


नागालैंड भारत 29 नवम्बर 2012 (वीआर अंग्रेजी) एशिया पैसिफिक यूथ कांफ्रेंस एपीवाईसी का सम्मेलन पहली बार भारत के उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड में 7 से 13 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। यह कांफ्रेंस कोहिमा के निकट सेच जुबजा में सम्पन्न होगा।

सूत्रों ने बताया कि " ए जेनेरेशन विथ रिस्पोंसिबिलिटी " शीर्षक के तहत आयोजित होनेवाले इस कांफ्रेंस में 18 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, कम्बोडिया, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, ताईवान, फिजी, श्रीलंका, फिलिपीन्स, अफगानिस्तान, म्यांमार, भूटान और भारत के 80 से भी अधिक प्रतिभागी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। फिनलैंड का एक प्रतिनिधि तथा कनाडा और ब्रिटेन के प्रतिनिधि सपोर्ट पार्टनर के रूप में इस सम्मेलन में शामिल होंगे। नागालैंड से 10 जनजातियों के प्रतिभागियों ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया है। कांफ्रेस की आयोजन समिति की संयोजिका पेनो हियेका ने कहा कि एपीवाईएच निजी व्यक्तियों को मजबूत बनाने पर ध्यान केन्द्रित करेगा ताकि वे ईमानदारी, भरोसा और निष्ठा की बुनियाद पर परिवर्तन लानेवाले बनें।

उन्होंने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न भागों से आनेवाले युवाओं के लिए यह एक मंच होगा जहाँ वे एक दूसरे को सुनते हुए सीखें ताकि परिणामस्वरूप बेहतर कल के लिए नई पहलों को शुरू कर सकें। विदेशी और स्थानीय प्रतिनिधियों दोनों के लिए यह अवसर होगा कि एक दूसरे से सर्वोत्तम प्राप्त करें।

हियेका ने यह आशा व्यक्त की कि यह सम्मेलन हमारे लोगों को नयी शुरूआत करने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा। उनकी कामना है कि नागालैंड और पड़ोसी राज्यों में परिवर्तन के लिए यह शायद शुरूआत होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.