2012-11-28 16:36:44

यूरोप में प्रवासियों की मेषपालीय सहायता पर सीसीईई की तीन दिवसीय बैठक


रोम 28 नवम्बर 2012 (जेनिथ) कौंसिल ओफ एपिस्कोपल कांफ्रेस ओफ यूरोप (सीसीईई) के तत्वाधान में यूरोप में प्रवासियों के लिए काथलिक कलीसिया की मेषपालीय सेवा विषय पर तीन दिवसीय बैठक 27 नवम्बर से रोम में सम्पन्न हो रही है जिसमें 25 देशों के 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
सीसीईई समिति में प्रवासियों संबंधी विभाग के अध्यक्ष जागरेब के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जोसिप बोजानी ने कहा कि कलीसिया के सामने प्रस्तुत सुसमाचार प्रचार की पृष्ठभूमि के तहत इस बैठक में हम यूरोप में लोगों के आवागमन से उत्पन्न नये अवसरों और चुनौतियों पर एकसाथ विचार कर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यूरोप में लोगों के अधिकाअधिक आवागमन और प्रवसन को देखते हुए इससे जुड़े सवाल धर्माध्यक्षीय समिति के सामने हैं कि वह मेषपालीय सामुदायिकता तथा काथलिक कलीसिया की सार्वभौमिकता का और अधिक साक्ष्य दे।
बैठक का शुभारम्भ प्रवासियों और यायावरों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो मारिया वेलियो, फोंडासियोने मिगरान्ते के पावलो स्कियावोन तथा मान्यवर ज्यानपाउलो क्रेपाल्दी के सम्बोधन से हुआ।








All the contents on this site are copyrighted ©.