2012-11-28 16:29:00

एडस बीमारी के खिलाफ जारी संघर्ष को समर्थन देने की संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी 28 नवम्बर 2012 (सेदोक, वाटिकन रेडियो) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन स्थित संत पापा पौल षष्टम सभागार में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान एचआईवी एडस बीमारी के खिलाफ जारी संघर्षों और प्रयासों को समर्थन देने की अपील की।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष पहली दिसम्बर को विश्व एडस दिवस मनाया जाता है। इसे देखते हुए संत पापा ने कहा कि एडस बीमारी के कारण लाखों लोग मरते हैं तथा मानव के लिए यह बहुत पीड़ादायक त्रासदी है। पीड़ा विशिष्ट रूप से विश्व के निर्धन क्षेत्रों में है जहाँ लोगों को इस बीमारी का सामना करने के लिए बहुत मुश्किल से दवाईयाँ मिल पाती हैं। जिन स्थानों में जानकारियों का अभाव है या माँ से बच्चे में हस्तांतरित होनेवाले वायरस संक्रमण को रोकने के लिए दवाओं की कमी है वहाँ प्रतिवर्ष लाखों बच्चे संक्रमण के कारण एडस वायरस पाते हैं।
संत पापा ने अपनी अपील के अंत में एडस पीड़ितों की सेवा और सहायता के लिए कलीसिया द्वारा अपने मिशनरी काम में तथा एडस बीमारी के उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे विभिन्न पहलों का उत्साहवर्द्धन किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.