2012-11-23 14:09:35

कारितास इंडिया का शांति सेमिनार


नई दिल्ली, 23 नवम्बर, 2012 (एशियान्यूज़) कारितास इंडिया ने असम के बोडो समुदाया और मुस्लिम समुदाय के करीब 100 दलों को प्रशिक्षण दिये ताकि क्षेत्र में आपसी सद्बाव और शांति बढ़े।

कारितास अधिकारी पैट्रिक ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए एशियान्यूज़ को बतलाया कि दोनों समुदाय के नेताओं के प्रशिक्षण के बाद स्थानीय नेतागण आपसी सहयोग एवं सद्भाव की भावना को बढ़ाने में सक्षम होंगे।

मालूम हो कि कारितास इंडिया नामक काथलिक समाज सेवी संघ, धर्म, जाति, सम्प्रदाय और लिंग का भेदभाव किये असम क्षेत्र में जुलाई महीने की हिंसा के बाद शांति और सद्भावना के लिये कार्य कर रही है।

ज्ञात हो कि आपसी हिंसा में 88 लोगों ने अपने जान गँवाये और करीब 4 लाख लोग अपने घरों को छोड़ने के लिये मजबूर हो गये थे।

कारितास इंडिया ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र बोँगइगाँव धर्मप्रांत में 6 हज़ार किलो चावल की आपूर्ति की जिससे 10 स्थानीय शिविरों में रहने वाले करीब 2 हज़ार परिवारों के लिये भोजन की व्यवस्थी की जा सकी।

कारितास कार्यकर्ताओं ने बतलाया कि जो पंजीकृत शरणार्थी हैं उन्हें सरकार की ओर से सहायता प्राप्त हो रही है पर अन्यों को अपने भोजन के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के दया पर निर्भर करना पड़ता है।

ज्ञात हो कि पिछले 21 -22 जुलाई को कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कोकराझार इलाके में चार बोडो युवाओं को मार डाला था। आदिवासियों ने इसके लिये मुस्लिमों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनपर आक्रमण किया और इससे हिंसा भड़क उठी थी।









All the contents on this site are copyrighted ©.