2012-11-21 16:27:28

गाजा में शांति के लिए संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी 21 नवम्बर 2012 (सेदोक, वीआरवर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने संत पापा पौल षष्टम सभागार में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के समय गाजा पटटी में इस्राएली सेना तथा हमास के बीच जारी हिंसा को रोकने का आह्वान किया। उन्होंने दोनों पक्षों से अपील करते हुए कहा कि गजा पटटी में इस्राएलियों और फिलिस्तीनीयों के मध्य बढ रही हिंसा को वे गहन चिंता के साथ देखते रहे हैं।
संत पापा ने कहा कि हमले के शिकार हुए लोगों तथा पीडितों के प्रति प्रार्थनामय चिंतन के साथ ही वे महसूस करते हैं कि यह उनका दायित्व है कि वे पुनः आह्वान करें कि नफरत और हिंसा समस्या का समाधान नहीं है। संघर्ष विराम और समझौतों को लागू करने के लिए जो भी पहल और प्रयास किये जा रहे हैं वे उन्हें प्रोत्साहन देते हैं।
संत पापा ने कहा कि दोनों पक्षों के अधिकारियों से उनका आग्रह है कि शांति के पक्ष में साहसपूर्ण कदम उठायें, संघर्ष को समाप्त करें जिसका नकारात्मक प्रभाव पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में महसूस किया जाता है। यह क्षेत्र विभिन्न प्रकार के संघर्षों से पीडित रहा है तथा इसे शांति और मेलमिलाप की जरूरत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.