2012-11-19 20:03:59

माननीय तावाद्रोस द्वितीय को पोप की शुभकामनायें


वाटिकन सिटी, 19नवम्बर, 2012 (न्यूज़.वीए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अलेक्सान्द्रिया के माननीय तावाद्रोस द्वितीय को पोप बनाये जाने के अवसर पर बधाइयाँ देते हुए अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन और नये मिशन की शुभकामनायें भेजी है।

विदित हो अलेक्सान्द्रिया में पोप आसन ग्रहण समारोह मिश्र के कैरो के संत मार्क महागिरजाघर में रविवार 18 नवम्बर को संपन्न हुआ जिसमे हज़ारों विश्वासियों ने हिस्सा लिया।

संत पापा ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि काथलिक कलीसिया और कोपटिक
ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के संबंध सदा की तरह मजबूत बने रहेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नये पोप के साथ न केवल सहयोग की भावना मजबूत होगी पर ईशशास्त्रीय वार्ता भी जारी रहेंगे ताकि दोनों समुदाय मिलकर सुसमाचार द्वारा मुक्ति प्रदान करने के सत्य के साक्षी बन सकें।

मालूम हो संत पापा के संदेश को कार्डिनल कुर्त कोच ने नये संत पापा तावाद्रोस तक पहुँचाया। कार्डिनल कुर्त कोच कलीसियाई एकता के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष हैं।

संत पापा ने कहा, "ईश्वर आपको सब आध्यात्मिक वरदानों से पूर्ण करे ताकि आप अपने नये मिशन में धर्मसमाजियों और लोकधर्मियों को पवित्रता के मार्ग में ले चलने में सक्षम हो ताकि इससे लोगों का कल्याण हो और शांति और सद्भावपूर्ण समाज की स्थापना हो सके।"

संत पापा ने कहा, "वे आज पूर्व संत पापा शेनाउदा तृतीय की याद करते हैं जिनकी समर्पित सेवा का उदाहरण आपको और विश्वासियों को प्रेरित करे ताकि अंतरकलीसियाई एकता मजबूत हो और लोग उस अनन्त प्रेम और मेल-मिलाप का अनुभव कर सकें जिसकी कामना प्रभु येसु ने स्वयं की थी।

संत पापा ने प्रार्थना की कि ईश्वर अलेक्सान्द्रिया के नये संत पापा को चुनौती से भरे मिशन को पूरा करने के लिये अपनी भरपूर कृपायें दे।












All the contents on this site are copyrighted ©.