2012-11-17 13:37:38

‘जीविका’ योजना का उद्घाटन


झाबूआ, 17 नवम्बर, 2012 (कैथन्यूज़) कारितास इंडिया ने मध्यप्रदेश के आदिवासी समुदाय के लिये ‘जीविका’ नामक योजना आरंभ किया है ताकि उनके जीवन में गुणात्मक परिवर्तन हो सके।
कारितास स्पेन की मदद से शुरु की जाने वाली ‘जीविका’ योजना के बारे में बोलते हुए झाबूआ के धर्माध्यक्ष देवप्रसाद जोन गनवा ने कहा कि यह ‘जीविका’ समुदाय द्वारा समुदाय व्यवस्थित एवं समुदाय केन्द्रित योजना है।
इसके द्वारा 104 गाँवों में पलायन, खाद्य सुरक्षा और दीर्घकालिक जीविका के साधन जैसे कृषि, युवाओं को रोजगार देने जैसे मुद्दों का समाधान संभव हो पायेगा।
स्थानीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने जीविका योजना के बारे में कहा कि इस योजना का प्रभाव ऐसा हो कि मध्यप्रदेश को लोग ‘जीविका प्रदेश’ कहने लगेंगे।
योजना के उद्घाटन समारोह में कारितास इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक फादर फ्रेड्रिक डिसूज़ा सहित 35 पंचायत के प्रतिनिधि 150 गाँवों के प्रतिनिधि, जीविका कार्यालय के सदस्य ‘लाइफ’ (राजस्थान) और ‘हरित प्रयास’ (बुंदेलखंड) के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।











All the contents on this site are copyrighted ©.