2012-11-17 13:34:34

जोन ओलुरुफेमी ओनयेकल के कार्डिनल रूप में मनोनयन से नाईजीरिया उल्लसित


रोम, 17 नवम्बर, 2012 (अजेन्सिया फीदेस) नाईजीरिया के अबुजा धर्मप्रांत के सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी समिति के अध्यक्ष फादर पैट्रिक तोर अलुमुकु ने बताया कि जोन ओलुरुफेमी ओनयेकल का कार्डिनल रूप में मनोनयन से पूरे नाईजीरिया में उल्लास का माहौल है।
विदित हो अगले सप्ताह रोम में आयोजित एक समारोह में 24 नवम्बर को अबुजा के महाधर्माध्यक्ष जोन ओलुरुनफेमी ओनायेकन कार्डिनल बनाये जायेंगे। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिये अबूजा के 200 प्रतिनिधि रोम आ रहे हैं।
फादर अलुमुकु ने बतलाया कि महाधर्माध्यक्ष की कार्डिलन रूप में नियुक्ति से पूरे नाइजीरिया के लोग प्रसन्न है और धार्मिक दायरों से ऊपर उठकर ख्रीस्तीयों के साथ-साथ मुसलमान नेताओं ने भी संत पापा के निर्णय का स्वागत किया है।
नाइजीरिया में संत पापा के राजदूत मोन्सिन्योर फोरतुनातुस नवाचुकु ने कहा कि संत पापा ने नाईजीरिया की विकसित होती कलीसिया को जो सम्मान दिया है उसका वे स्वागत करते हैं और संत पापा के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।
फादर अमुलुकु ने कहा कि नाइजीरिया के लिये कार्डिनल दिया जाना नाइजीरिया की कलीसिया को दिया जाने वाला एक अहम् सम्मान है क्योंकि यहाँ कि कलीसिया सक्रिय और जागरुक है और स्कूलों, अस्पतालों और समाज सेवी संस्थाओं द्वारा लोगों को अपनी सेवायें दे रही है।
फादर ने कहा कि नाइजीरिया की काथलिक कलीसिया समाज सेवा के क्षेत्र में सदा ही उत्प्रेरक रही है।
सामाजिक स्प्रेषण के लिये बनी समिति के निदेशक फादर ने यह भी जानकारी दी कि धर्मप्रांत ने एक काथलिक टेलेविज़न कार्यक्रम आरंभ किया है जिसमें अन्य कार्यक्रमों के अलावा रविवारीय यूखरिस्तीय बलिदान का भी प्रसारण होता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.