2012-11-17 13:33:19

आइरिश रोक गायक बोनो वाटिकन में


वाटिकन सिटी, 17 नवम्बर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) ग़रीबी के विरुद्ध अभियान छेड़ने वाले प्रसिद्ध आइरिश रोक गायक बोनो ने शुक्रवार 16 नवम्बर को वाटिकन का दौरा किया और ‘ऋण माफ़ करने के अभियान’ का वाटिकन द्वारा समर्थन किये जाने की सराहना की।
बोनो ने वाटिकन में शांति और न्याय के लिये बनी समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर तुर्कसन से मुलाक़ात की और कहा कि आर्थिक मदद और विकास के लिये एक साथ मिल कर कार्य किये जाने की आवश्यकता है।
वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए उन्होंने बतलाया कि कार्डिनल तुर्कसन के साथ उनकी मुलाक़ात एक घंटे तक चली जिसमें रोक स्टार से सामाजिक कार्यकर्ता बने बोनो इस बात की संतुष्टि व्यक्त की कि जुबिली वर्ष 2000 में चलाया गया ऋण माफ़ करो अभियान बहुत हद तक सफल रहा है।
बोनो ने बतलाया कि ऋण माफ़ कराने के अभियान की सफलता से बची राशि को दरिद्र राष्ट्रों के 52 मिलियन बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कदम है।
बोनो ने बताया कि उन्होंने कार्डिनल से इस बात को आम लोगों को बताने की अपील की है कि ऋण माफ़ अभियान के लिये उनके सड़कों में उतरने के प्रभावकारी परिणाम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिये कलीसिया की सराहना की जानी चाहिये।यह अभियान अंतरधार्मिक और अंतःविषयक रहा जिसमें एक ओर पुरोहितों और सिस्टरों ने हिस्सा लिया तो दूसरी ओर संगीत, स्पोर्ट्स और कला से जुड़े लोगों ने अपना सहयोग किया। बोनो का मानना है कि अभियान की सफलता का श्रेय लोगों को दिया जाना चाहिये और कलीसिया को चाहिये कि वह लोगों को इस बात को बताये।
बोनो ने बताया कि काथलिक कलीसिया दरिद्रों की स्थिति सुधारने और उनके विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की एक सशक्त समर्थक और सहायक रही है।













All the contents on this site are copyrighted ©.