2012-11-13 11:08:27

मनीलाः फादर तेनतोरियो की हत्या सेना का षड़यंत्र


मनीला, 13 नवम्बर सन् 2012 (एशियान्यूज़): फिलीपिन्स के मिनदानाओ प्रान्त में सक्रिय अर्द्धसैन्य बल, बगानी स्पेशल फोर्स के एक सदस्य ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसके दल ने ही फादर तेनतोरियो की हत्या की थी।
फिलीपिन्स में सेवारत, परमधर्मपीठीय विदेशी मिशन सम्बन्धी धर्मसमाज के काथलिक पुरोहित फादर फाओस्तो तेनतोरियो की, 17 अक्टूबर सन् 2011 को कोटाबाटो प्रान्त में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि माओवादी गुरिल्ला दल के प्रति संवेदनशीलता के कारण फिलीपिन्स की सेना ने फादर तेनतोरियो की हत्या कर दी। उक्त धर्मसमाज के स्थानीय अध्यक्ष फादर जोवान्नी रे ने समाचार की पुष्टि की है तथापि, चेतावनी भी दी है कि जाँचपड़ताल जारी है तथा गवाहों की विश्वसनीयता को परखा जाना अनिवार्य है।
इस बीच, फिलीपिन्स की सेना ने इस बात से साफ इन्कार कर दिया है कि उसने फादर तेनतोरियो की हत्या का षड़यंत्र रचा था।








All the contents on this site are copyrighted ©.