2012-11-09 10:40:27

वाटिकन सिटीः जनकल्याण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु इन्टरपोल महत्वपूर्ण


वाटिकन सिटी, 09 नवम्बर सन् 2012 (सेदोक): रोम में अपनी आम सभा के समापन पर, शुक्रवार को, अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा हेतु ज़िम्मेदार, इन्टरपोल के 190 देशों के प्रतिनिधियों ने, वाटिकन में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।
इस अवसर पर सन्त पापा ने कहा कि कानून और सुरक्षा के लिये ज़िम्मेदार स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर इन्टरपोल समाज को एक सुरक्षित स्थल बनाने में योगदान दे सकता तथा जनकल्याण के लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
सन्त पापा ने कहा कि विगत दिनों अपनी आम सभा के दौरान आपने अपराध के विरुद्ध संघर्ष में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को सघन करने पर विचार किया जो वर्तमान विश्व में व्याप्त हिंसा एवं अपराध की पृष्ठभूमि में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें शांतिपूर्ण जीवन का अधिकार दिलवाने के लिये इन्टरपोल के कार्यों की सन्त पापा ने भूरि भूरि प्रशंसा की।








All the contents on this site are copyrighted ©.