2012-11-02 16:17:17

2 नवम्बर सब मृत विश्वासियों का स्मरण दिवस


रोम 2 नवम्बर 2012 (सेदोक) काथलिक विश्वासियों ने पहली नवम्बर को सब संतों का महापर्व मनाया तथा दो नवम्बर को सब मृत विश्वासियों और प्रियजनों का स्मरण कर उनकी याद में प्रार्थना अर्पित किये। उन्होंने कब्रिस्तानों में जाकर अपने मृत प्रियजनों के जीवन और कार्यों का सहर्ष स्मरण कर उनकी कब्रों या समाधि पर फूलमाला चढाईं तथा मोमबत्तियाँ जलाकर उनकी आत्माओं के लिए प्रार्थनाएं अर्पित किये। यह दिवस विश्वासियों को अपनी अंतिम नियति का भी स्मरण कराता है।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें वाटिकन स्थित संत पेत्रुस बासिलिका के तलघर में स्थित संत पापाओं की समाधियों के पास 2 नवम्बर को स्थानीय समयानुसार संध्या पहर में आयोजित प्रार्थना सभा का नेतृत्व करेंगे तथा 3 नवम्बर को इस बर्ष स्वर्ग सिधारनेवाले कार्डिनलों और धर्माध्यक्षों की स्मृति में संत पेत्रुस बासिलिका में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.