2012-10-31 18:53:09

श्रोताओं के पत्र बुधवार 31 अक्तूबर 2012


मैं वाटिकन रेडियो की हिन्दी सेवा का नियमित श्रोता हूँ। कार्यक्रम बहुत अच्छे होते हैं। शार्ट वेब पर प्रसारण की क्वालिटी बहुत अच्छी है। वाटिकन रेडियो परिवार के साथ मेरा मधुर संबंध है। धन्यवाद। (ई मेल 10 अक्तूबर)

25 मीटर बैंड पर सुबह के प्रसारण की रिशेप्सन क्वालिटी बहुत अच्छी है। (ई मेल 11 अक्तूबर)

13 अक्तूबर के सुबह के प्रसारण की रिशेप्सन क्वालिटी इस प्रकार रही- सिगनल कोड 5 इंटर फियरेंश कोड 5 नोइस कोड 4 प्रोपागेशन डिस्टरबन्स कोड 5 ओवरओल 4 धन्यवाद। (ई मेल 13 अक्तूबर)

जितनी इज्जत उस खुदा की है उतनी इज्जत मेरे दिल में मेरे दोस्त की है फर्क सिर्फ इतना है कि खुदा खुद एक कुदरत है और मेरे दोस्त उस खुदा की रहमत है। (ई मेल 14 अक्तूबर)

15 अक्तूबर को संध्याकालीन प्रसारण की गुणवत्ता इस प्रकार रही रिसीवर-सोर्टवेब, एफएम रेडियो, एंटिना-लूप, रेटिंग सिगनल कोड-5, इंटरफियरेंश कोड- 5, नोइस कोड- 5, प्रोपागेशन कोड -4 तथा ओवर ओल मेरिट कोड 5 रही।
(ई मेल 15 अक्तूबर)

जगत पालन हारा है माँ मुक्ति की धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ। हैप्पी नवरात्रि और दुर्गा पूजा। (ई मेल 17 अक्तूबर)

डा हेमंत कुमार प्रियदर्शिनी रेडियो क्लब के अध्यक्ष गोराडीह भागलपुर बिहार


प्रिय महोदय, प्रभु यीशु के पवित्र नाम में प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम संबंधी सूचना देने और सर्वेक्षण 2012 में मेरे विचार को शामिल करने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। परमेश्वर आप सबको आशीष दे। मुझे भी कार्यक्रम की बेसब्री के साथ प्रतीक्षा है।
चुन्नीलाल कैवर्त सोनपुरी टेंगमनाड़ा बिलासपुर छत्तीसगढृ ( ई मेल 20 अक्तूबर)

ईद उल जुहा का पर्व आपके परिवार में आनन्द और शांति लाये। मैं आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और शांति की कामना करता हूँ।
दीवान रफीकुल इस्लाम फ्रेंडस रेडियो क्लब के अध्यक्ष नुआगाँव पतालिर मोड़ नुआगाँव बांग्लादेश (ई मेल 27 अक्तूबर)
मैं आप सबको खुशी और शांति से भरे ईद पर्व की शुभकामना देता हूँ। मेरी कामना है कि अल्लाह आपके भले कार्यों को स्वीकार करें, आपके गुनाहों को माफ करें तथा सब की तकलीफों को कम करे। (ई मेल 27 अक्तूबर)
डा हेमंत कुमार प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष गोराडीह भागलपुर बिहार
मेरा हार्दिक प्यार स्वीकार करें। येसु ने गुप्त प्रार्थना के बारे में क्या कहा। हमें कितनी बार प्रार्थना करनी चाहिए, कोई प्रार्थना गीत सुनाईये।
डा एस एस भटटाचार्य चैतक लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष नवोदयपल्ली पश्चिमी मिदनापुर पश्चिम बंगाल (ई मेल 22 अक्तूबर)








All the contents on this site are copyrighted ©.