2012-10-30 11:06:32

न्यू यॉर्कः अमरीका में सैन्डी का कहर, कम से कम 13 की मौत


न्यू यॉर्क, 30 अक्टूबर सन् 2012 (एपी): अमरीका में चक्रवाती तूफान सैन्डी ने भीषण तबाही मचाई। पूर्वी तटीय क्षेत्रों तथा दक्षिण न्यू जर्सी में घनघोर वर्षा तथा 130 किलो मीटर की रफ्तार से चलनेवाली प्रचण्ड हवा के कारण 13 लोगों की जानें चली गई हैं।
बताया जाता है कि समुद्री जल लगभग 4 मीटर ऊँचे तक उठा तथा घनघोर वर्षा एवं बाढ़ के कारण न्यू जर्सी तथा न्यू यॉर्क के अनेक इलाकों में बिजली ठप्प पड़ गई है। सोमवार को पूर्वी अमरीका, न्यू यॉर्क तथा आसपास के क्षेत्रों में 62 लाख लोगों के घर बिजली गुल हो गई। कई जगहों पर वृक्ष गिर पड़े हैं जिसके कारण यातायात सेवाएँ बन्द पड़ी हुई हैं।
सैन्डी को, विगत वर्षों में आये तूफानों में सर्वाधिक भीषण बताया जा रहा है। शुरुआती घंटों में इस तूफान ने तटीय क्षेत्र के शहरों को प्रभावित किया था किन्तु बाद में न्यू यॉर्क और न्यू जर्सी में भी जबर्दस्त बारिश हुई और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। न्यू यॉर्क सिटी के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है तथा तूफान प्रभावित इलाकों में 13,000 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
अमेरिका के 12 से अधिक राज्यों में आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी गई है। नॉर्थ कैरोलाईन और न्यू हैम्पशर से लेकर समूचे पूर्वी तट पर करीब पांच करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा उनके प्रतिद्वन्दी मिट रोमनी ने भी चुनाव अभियान को स्थगित कर दिया है। राष्ट्रपति चुनाव छः नवम्बर को होनेवाले हैं।
वॉशिंगटन, फिलाडेल्फिया और न्यू यॉर्क में मेट्रो सेवा बन्द कर दी गई है जिससे प्रतिदिन 1.10 करोड़ लोग यात्रा करते हैं। इन राज्यों में सभी स्कूल बंद हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पानी, भोजन, कंबल आदि की व्यवस्था की है। अमरीकी सेना के अनुसार उसने बचाव और तलाशी अभियान के लिए 140 से ज्यादा हेलिकॉप्टरों को लगाया है। वहीं, नैशनल गार्ड फोर्स के जवानों को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है। अनुमान है कि तूफान से 10 से लेकर 20 अरब डॉलर तक का आर्थिक नुकसान हुआ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.