2012-10-29 17:04:58

कैरिबिया में सैंडी तूफान का व्यापक असर


सान्तो दोमिनगो, दोमनिकन रिपब्लिक 29 अक्तूबर 2012(सीएनएस) कैरिबिया में 26 अक्टूबर को आये सैंडी तूफानी चक्रवात के प्रभावों ने लोगों को गहन रूप से प्रभावित किया है। पीडितों के दुःख को दूर करने के लिए कलीसियाई कार्यकर्ता नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। सैंडी चक्रवात का असर क्यूबा हैती, दोमिनिकन गणराज्य और बहामास में महसूस किया गया।
सैंडी तूफान के कारण लोगों के घरों की टीन की छत्तें उजड़ गयीं तथा घोर बारिश के कारण शहर की सड़कों में जल भर गया। इन देशों में कलीसियाई कार्यकर्त्ता जान माल की क्षति का आंकलन कर रहे हैं। क्यूबा की राजधानी हवाना में कारितास की प्रतिनिधि रोसारियो लो ने कहा यह कहना कठिन है कि वहाँ कितनी हानि हुई है लेकिन देश के पूर्वी भागों के लिए कहा जा सकाता है यहाँ परिस्थितियां बहुत खराब रही हैं। सैकड़ो हजारों घर सैंड्री तूफान से प्रभावित हुए हैं उन्होंने कहा कि कारितास आकस्मिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
क्यूबा के अधिकारियों ने कहा कि सन 2005 में आया तूफानी चक्रवात सबसे अत्यधिक विनाशकारी था। डेनिस तूफान और चक्रवात के कारण 2 अरब डालर से भी अधिक सम्पत्ति का नुकसान हुआ था।
फीदेस समाचार सेवा के अनुसार सैंडी नामक तूफानी चक्रवात के कारण हैती में नवीनतम आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मरनेवालों की संख्या 51 हो गयी तथा 15 लोग लापता हैं। नागरिक सुरक्षा विभाग के नवीनता आंकड़ों के अनुसार 16 लोग घायल हो गये हैं तथा 17187 लोग आपातकालीन आश्रयों में शरण लिये हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.