2012-10-26 18:32:51

साइप्रस के राष्ट्रपति की संत पापा के साथ मुलाकात


वाटिकन सिटी 26 अक्तूबर 2012 (सेदोक) साइप्रस गणराज्य के राष्ट्रपति दिमित्रीस क्रिस्तोफियास ने गुरूवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। वाटिकन प्रेस द्वारा जारी सूचना में कहा गया कि संत पापा के साथ सम्पन्न बातचीत बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई तथा वाटिकन और साइप्रस के मध्य विद्यमान मधुर संबंध को रेखांकित किया गया। परस्पर हितों के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया, विशिष्ट रूप से धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार सहित वार्तालाप और मानवाधिकारों के प्रति सम्मान के महत्व पर जोर दिया गया।
इस समय यूरोपीय संघ की अध्यक्षता साइप्रस के द्वारा की जा रही है इसलिए यूरोप की स्थिति पर भी चर्चा की गयी। अंततः यह आशा व्यक्त की गयी कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के योगदान से मध्य पूर्व क्षेत्र में संघर्षो में शामिल सभी पक्षों के मध्य शांति और संवाद की पहलें सकारात्मक परिणाम हासिल करें।
संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने बाद राष्ट्रपति क्रिस्तोफियास ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ भी बातचीत की।








All the contents on this site are copyrighted ©.