2012-10-26 18:33:01

वाटिकन की कला पूरे विश्व के लिए दृष्टान्त


वाटिकन सिटी 26 अक्तूबर 2012 (वी आर वर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गुरूवार संध्या संत पापा पौल षष्टम सभागार में " आर्ट एंड फेथ- द वे ओफ ब्यूटी एट द वाटिकन " शीर्षक से पोलिश भाषा में निर्मित फिल्म को देखा। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि पेपल गैलरी में कला और विश्वास के मध्य संबंध पर कहने वाली यह पहली पहल नहीं है तथापि इसका विशेष महत्व है क्योंकि यह विश्वास के वर्ष के आरम्भ में सामने आयी है।
संत पापा ने वाटिकन सिटी की कलात्मक विरासत के बारे में कहा कि अनेक लोगों के लिए रोम दर्शन के समय वाटिकन संग्रहालय को देखने आना ही उनके लिए होली सी के साथ सबसे मजबूत शायद एकमात्र सम्पर्क का उपाय है। इसलिए मसीही संदेश का प्रसार करने का यह श्रेष्ठ अवसर है। उन्होंने कहा कि लोग जो शायद कभी संत पापा का भाषण नहीं पढ़ेंगे या उनका प्रवचन नहीं सुनेंगे लेकिन वाटिकन सिटी की कलात्मक विरासत एक दृष्टान्त के समान है जिसके द्वारा पूरे विश्व से विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के लोगों के साथ पोप संवाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आपको विचार कराती है कि येसु ने अपने शिष्यों से क्या कहा, आपके लिए स्वर्ग के राज्य के रहस्यों की व्याख्या की जाती है तथा जो कलीसिया से बाहर हैं उनके लिए सबकुछ दृष्टान्तों में कहा गया है।
संत पापा ने कहा कि कला की भाषा लाक्षणिक भाषा है जिसकी ब्रह्मांड के साथ विशेष एकता है। सौंदर्य का रास्ता, मन और दिल को ईश्वर के दिल की ओर ले जाने में तथा उन्हें ईश्वर की उँचाई तक उठाने में समर्थ है। उन्होंने कहा कि वे इस तथ्य की सराहना करते हैं कलात्मक विरासत के संरक्षण के लिए संत पापाओं के समर्पण तथा कलीसिया और कलाकारों के मध्य आधुनिक संवाद का इस फिल्म में बारम्बार संदर्भ दिया गया है।
संत पापा ने कहा कि वे प्रसन्न हैं तथा विशिष्ट रूप से अपने पूर्वाधिकारी धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं जिनकी कला और विश्वास के मध्य संवाद के प्रति महान संवेदनशीलता थी। उन्होंने कहा कि कला और विश्वास एक संयोजन है जो कलीसिया और होली सी के साथ दो हजार वर्षों से साथ साथ रहा है। ऐसा संयोजन जिसकी हमें आज अपने समर्पण के लिए पहले से कहीं अधिक जरूरत है ताकि हमारे युग के लोगों के लिए ईश्वर के सुसमाचार की उदघोषणा करें जो असीम सौंदर्य और प्रेम हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.