2012-10-25 16:33:34

24 नवम्बर को 6 नये कार्डिनल बनाये जायेंगे


वाटिकन सिटी 25 अक्तूबर 2012 (जेनिथ) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान काथलिक कलीसिया के लिए 6 नये कार्डिनल बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महान आनन्द के साथ वे यह घोषणा करते हैं कि 24 नवम्बर को आयोजित होनेवाले समारोह के दौरान वे 6 नये कार्डिनलों को कार्डिनल मंडल में शामिल करेंगे।

संत पापा ने एक कार्डिनल के काम के बारे में कहा कि उनका काम संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी अर्थात संत पापा को उनके मिशन को संचालित करने के लिए अर्थात विश्वासियों को उनके विश्वास में सुदृढ़ करना तथा कलीसिया की एकता और सामुदायिकता का स्रोत और नींव बनने के लिए सहायता करना है। नये कार्डिनल होली सी की सेवा में या विश्व के विभिन्न भागों में स्थानीय कलीसिया के मेषपाल और पिता के रूप में अपनी प्रेरिताई का निर्वाह करते हैं।

संत पापा ने जिन छह नये कार्डिनल मनोनीत महाधर्माध्यक्षों के नाम की घोषणा की है वे हैं पोटिंफिकल हाऊसहोल्ड के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जेम्स मिखायल हार्वी, लेबनान में मारोनाइत रीति की कलीसिया में अंतियोक के प्राधिधर्माध्यक्ष बेखारा बुर्रतुस राय, भारत में त्रिवेंद्रम के सीरो मलंकारा रीति के मेजर आर्चविशप बासेलियोस क्लेमिस थोटुंकल, नाईजीरिया में अबुजा के महाधर्माध्यक्ष जोन ओलुरूफेमी ओनियाकन, कोलम्बिया में बोगोटा के महाधर्माध्यक्ष रूबेन सालाजार गोमेज तथा फिलीपीन्स में मनीला के महाधर्माध्यक्ष लुईस अंतोनियो जी तागले।

संत पापा ने कहा कि वे सबको कार्डिनलों के लिए प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करते हैं तथा धन्य कुँवारी माता मरियम की मातृत्वमय ममता के लिए निवेदन करते हैं ताकि वे हमेशा ख्रीस्त को प्रेम करें और उनकी कलीसिया की सेवा, समर्पण और साहस के साथ करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.