2012-10-24 11:47:48

मबाओ, कॉन्गोः तीन काथलिक पुरोहितों का अपहरण


मबाओ, कॉन्गो, 24 अक्टूबर सन् 2012 (ज़ेनित): कॉन्गो में बूतेम्बो बेनी के काथलिक धर्माध्यक्ष मेलखीसेदेक पालुकु ने शुक्रवार को बन्धक बनाये गये तीन काथलिक पुरोहितों की रिहाई का आह्वान किया है।
मबाओ स्थानीय पल्ली में कार्यरत कॉन्गो मूल के तीन काथलिक पुरोहितों का शुक्रवार को अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की सूचना शनिवार को कान्गो के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सम्प्रेषण माध्यम कार्यालय द्वारा दी गई थी।
तीनों पुरोहित मरियम के स्वर्गोत्थान को समर्पित असमशन धर्मसमाज के पुरोहित हैं।
परमधर्मपीठीय सुसमाचार प्रचार परिषद की प्रेस संस्था फीदेस से बातचीत में मंगलवार को धर्माध्यक्ष मेलखीसेदेक पालुकु ने आश्वासन दिया कि धर्मप्रान्त की ओर से जाँच पड़ताल कराई जा रही है किन्तु अपहरण के कारण का पता लगाया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि धर्मप्रान्त को पुरोहितों की सुरक्षा पर चिन्ता है इसलिये उसने न केवल पुलिस और सुरक्षा बल से पुरोहितों की सुरक्षित रिहाई की अपील की है बल्कि आम जनता से भी अपहरण कर्त्ताओं के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने का आग्रह किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.