2012-10-24 11:49:28

ओडिशाः महाधर्माध्यक्ष को भी भेजा गया कन्धामाल हिंसा के लिये नोटिस


ओडिशा, 24 अक्टूबर सन् 2012 (ऊका समाचार): कटक-भूबनेश्वर के सेवानिवृत्त काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष राफायल चीनत को भी कन्धामाल हिंसा के सिलसिले में नोटिस भेजा गया है।
सन् 2008 के अगस्त माह में हिन्दु नेता स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती की हत्या की जाँच करनेवाले सरकारी आयोग ने 55 व्यक्तियों को आयोग के समक्ष प्रकट होने का नोटिस भेजा है जिनमें महाधर्माध्यक्ष राफायल चीनत भी शामिल हैं।
हिन्दु नेता लक्ष्मणानन्द सरस्वती की हत्या के बाद ही उड़ीसा में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के विरुद्ध हिंसा भड़क उठी थी जिसमें लगभग 100 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं तथा 50,000 से अधिक ख्रीस्तीय विस्थापित हो गये हैं।
जिन लोगों को सरकारी आयोग का नोटिस भेजा गया है उनमें महाधर्माध्यक्ष चीनत के अलावा, काथलिक मानवाधिकार कार्यकर्त्ता जॉन दयाल, पूर्व सांसद राधाकान्त नायक एवं नकुल नायक तथा विश्व हिन्दु परिषद के नेता अशोक सिंघल भी शामिल हैं।
ओडिशा सरकार ने पहली अक्टूबर को, सन् 2008 से आयोग के अध्यक्ष रहे न्यायमूर्ति महोपात्र के निधन के बाद ओडिशा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति नाईडू को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
राज्य पुलिस ने जाँचपड़ताल के बाद कन्धामाल ज़िले में सक्रिय माओवादियों को हिन्दु नेता लक्ष्मणानन्द सरस्वती की हत्या का ज़िम्मेदार ठहराया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.