2012-10-23 12:17:36

वाटिकन सिटीः वर्तमान कलीसिया के लिये सामाजिक सम्प्रेषण महत्वपूर्ण


वाटिकन सिटी, 23 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): नवीन सुसमाचार उदघोषणा पर जारी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की 13 वीं आम सभा में इस तथ्य की घोषणा की गई कि वर्तमान कलीसिया के लिये सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
वाटिकन रेडियो से बातचीत में नवीन सुसमाचार उदघोषणा सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के उपाध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ग्राहम बेल ने कहा, "वर्तमान कलीसिया के लिये सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम त्यधिक महत्वपूर्ण हैं साथ ही ये गम्भीर चुनौतियाँ भी प्रस्तुत करते हैं, सिर्फ इसलिये नहीं कि ये द्रुतगति से विकसित हो रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "विशेष रूप से, युवा लोग सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम के नये प्रकारों के प्रति आकर्षित हैं जैसे ट्वीटर, फेसबुक आदि, अस्तु, कलीसिया के लिये यह आवश्यक है कि वह मीडिया में उपस्थित रहे।"
उन्होंने कहा कि यदि कलीसिया ख्रीस्त के आदेशों के अनुकूल सुसमाचार उदघोषणा मिशन में संलग्न होना चाहती है तो वह सामाजिक मीडिया से अलग कदापि नहीं हो सकती। उसे मीडिया के नवीन प्रकारों तथा मीडिया की नई भाषा का ज्ञान हासिल करना होगा।
तथापि, महाधर्माध्यक्ष बेल ने यह भी कहा कि मीडिया के उपयोग में सावधानी की भी नितान्त आवश्यकता है। उनके अनुसार ऐसा सोचना बेवकूफी होगी कि कमप्यूटरों एवं सम्प्रेषण माध्यमों के प्रकारों में प्रवीणता लोगों के मनपरिवर्तन के लिये पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि मनपरिवर्तन तथा प्रभु येसु ख्रीस्त में विश्वास ईश कृपा का फल है इसलिये यह ध्यान में रखा जाना चाहिये तकनीकी जगत जीवन्त ख्रीस्तीय समुदायों की जगह कदापि नहीं ले सकता।








All the contents on this site are copyrighted ©.