2012-10-19 16:37:33

विश्व मिशन रविवार दिवस की पृष्ठभूमि


वाटिकन सिटी 19 अक्तूबर 2012 (सीएनए) काथलिक कलीसिया 21 अक्तूबर को विश्व मिशन रविवार दिवस मनायेगी। इस वर्ष के लिए संत पापा के संदेश का शीर्षक है- कालड टू रेडियेट द वर्ड ओफ ट्रुथ। जनवरी माह में जारी संत पापा के इस संदेश में कहा गया है कि इस वर्ष के मिशन रविवार का विशेष अर्थ है। द्वितीय वाटिकन महासभा के आरम्भ होने की 50 वीं वर्षगाँठ , विश्वास वर्ष का आरम्भ होना तथा नवीन सुसमाचार प्रचार के शीर्षक पर धर्माध्यक्षों की धर्मसभा कलीसिया की इस इच्छा की पुर्नपुष्टि करती है कि वह और अधिक साहस तथा उत्साह के साथ राष्ट्रों के लिए अपने मिशन में शामिल होना चाहती है ताकि सुसमाचार दुनिया के कोने कोने तक पहुँच जाये।
विश्व मिशन रविवार दिवस की स्थापना संत पापा पियुस ग्यारहवें ने 1926 में की थी तथा पहला विश्व मिशन रविवार दिवस बर्ष 1927 को मनाया गया था। धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन 2001 में इसकी व्याख्या की कि संत पापा पियुस ने सुसमाचार प्रचार के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के आग्रह को स्वीकार कर मिशन के प्रचार प्रसार के लिए प्रार्थना करने का दिवस स्थापित किया जो काथलिक जगत के हर धर्मप्रांत, पल्ली और संस्थानों में एक ही दिन मनाया जायेगा तथा विश्वासियों को प्रोत्साहित किया जायेगा कि वे मिशन के प्रचार प्रसार के लिए दान और सहयोग दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.