2012-10-17 11:48:26

वाटिकन सिटीः जॉन पौल की पापामोबिल वाटिकन संग्रहालय में प्रदर्शित


वाटिकन सिटी, 17 अक्टूबर सन् 2012 (सी.एन.एस.): धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा प्रयुक्त श्वेत रंग की खुली जीप वाटिकन संग्रहालय में प्रदर्शन के लिये रख दी गई है। यह वही जीप है जिसमें, सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय, 13 मई सन् 1981 ई. को उनपर किये जान-लेवा आक्रमण के समय सवार थे।
इस पहल के निदेशक एवं वाटिकन के समाचार पत्र "लोस्सरवातोरे रोमाने" के पत्रकार एवं आलोचक सान्द्रो बारबागाल्लो ने पत्रकारों से कहा, "संग्रहालय में इस जीप के प्रदर्शन का उद्देश्य उस दर्दनाक हादसे को सनमसनीखेज घटना रूप में प्रस्तुत करना नहीं था बल्कि सन्त पापा की उस मोटरगाड़ी का प्रदर्शन करना था जो उस सांघातिक एवं विनाशक दिन के लिये "अत्यन्त प्रतीकात्मक" हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके प्रदर्शन का लक्ष्य "लोगों को जीवन के मूल्य पर चिन्तन का अवसर देना है।"
अक्टूबर 16 को, कलीसिया के परमाध्यक्ष रूप में, धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की नियुक्ति की 34 वीं वर्षगाँठ थी। इसी दिन पापामोबिल की प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया।










All the contents on this site are copyrighted ©.