2012-10-16 11:35:22

वाटिकन सिटीः धर्मसभा में गोआ के महाधर्माध्यक्ष ने लघु ख्रीस्तीय समुदायों के महत्व पर दिया बल


वाटिकन सिटी, 16 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन में 7 से 28 अक्टूबर तक जारी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की 11 वीं आमसभा सोमवार को सम्पन्न हुई। आम सभा को 27 महाधर्माध्यक्षों एवं धर्माध्यक्षों ने सम्बोधित किया जिनमें गोआ एवं दमन के महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरा सेर्राओ भी शामिल थे।
धर्मसभा के धर्माचार्यों को सम्बोधित कर गोआ के महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी सेर्राओ ने लघु ख्रीस्तीय समुदायों के महत्व पर प्रकाश डाला।
महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "पल्ली वह जगह है जहाँ विश्वासी विश्वास में विकसित होने के लिये एकजुट होते, कलीसियाई सहभागिता के रहस्य का अनुभव पाते तथा कलीसिया के मिशन में भाग लेते हैं।"
महाधर्माध्यक्ष ने धर्मसभा आचार्यों को बताया कि भारतीय कलीसिया ने "लघु ख्रीस्तीय समुदायों द्वारा कलीसिया होने का नया मार्ग अपनाया है जिसमें आस पड़ोस के काथलिक मिलकर ईश वचन का पाठ करते, एकसाथ मिलकर प्रार्थना करते तथा मानव के अखण्ड विकास हेतु एकात्मता के कार्यों में जुटते हैं।"
पुरोहितों का उन्होंने आह्वान किया कि वे ख्रीस्त के सत्य से प्रेरित होकर लोकधर्मियों को सुसमाचार उदघोषणा हेतु प्रशिक्षित करें।
काथलिक पुरोहितों से सच्चे मार्गदर्शक बनने का आग्रह कर उन्होंने कहा कि पुरोहितों द्वारा सभी अहंकारी एवं दबंगी व्यवहार का परित्याग अनिवार्य है ताकि वे विनीत हृदय से प्रभु ख्रीस्त के अनुयायी बनकर अन्यों को भलाई के लिये अनुप्राणित कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.