1. क्या आप वाटिकन
रेडियो प्रसारण सुनते हैं? यदि हाँ तो कैसे रेडियो से या इंटरनेट से सुरेश- जी
हाँ सुनता हूँ रेडियो से। हेमलाल- हाँ , रेडियो से
2. वाटिकन रेडियो की हिन्दी
सेवा के बारे में आपके क्या विचार हैं? सुरेश- धार्मिक और भाषाई दृष्टि से उत्तम
है। हेमलाल- वाटिकन रेडियो की कार्यक्रम से हमे आत्यमिक लाभ मिला है।
3.
वाटिकन रेडियो से प्रसारित नियमित कार्यक्रम- रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पाठ से पूर्व
दिया जानेवाला संत पापा का संदेश, बुधवारीय आमदर्शन समारोह पर संत पापा की धर्मशिक्षा,
कलीसियाई दस्तावेज एक अध्ययन, पवित्र धर्मग्रंथ बाइबिल एक परिचय, समसामयिक चर्चा, रविवारीय
आराधना धर्मविधि चिंतन, युवा कार्यक्रम नई दिशाएं (लघु चर्चाएँ और साक्षात्कार) तथा चेतना
जागरण के तहत प्रसारित नाटकों के बारे में आपकी क्या राय है? सुरेश- रविवारीय कार्यक्रम
संत पापा के सन्देश से लेकर नयी दिशायें तक सभी अत्यन्त ज्ञानवर्द्धक होते हैं. हेमलाल-
वाटिकन रेडियो के नियमित कार्यक्रमों के तहत प्रसारित सभी जानकारी उच्च श्रेणी के होते
है।
4. प्रतिदिन भेजे जानेवाले वाटिकन रेडियो हिन्दी ई समाचार में प्रकाशित विश्व
और कलीसियाई समाचारों से आपको किस प्रकार का लाभ मिलता है? इस सेवा का उपयोग आप अपने
जीवन और काम अथवा प्रेरिताई और प्रार्थना में किस प्रकार करते हैं ? सुरेश- प्रतिदिन
भेजे जाने वाले ई-समाचार से हमें कलीसियाई जगत की तमाम गतिविधियों पर महत्वपूर्ण जानकारी
हासिल हो जाती है. हेमलाल- वाटिकन रेडियो हिन्दी ई समाचार मुझे नहीं मिलता है।
5.
भारत विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों वाला देश हैं। आपके विचार से हिन्दी भाषी श्रोताओं
और पाठकों के धार्मिक विश्वास और आस्था को बढाने के लिए वाटिकन रेडियो की हिन्दी सेवा
की क्या भूमिका है? सुरेश- हिंदी श्रोता/पाठकों का विश्वास जगाने में वाटिकन रेड़ियो
की विशेष भूमिका है. हेमलाल- एक अच्छी भूमिका निभा रहा है, हमें प्रभु का वचन, सत्य
मार्ग को दिखाता है।
6. ईसाई धर्म के श्रोता और पाठक कृपया बतायें कि वाटिकन
रेडियो हिन्दी सेवा की विभिन्न सेवाओं से निजी, पारिवारिक और सामुदायिक स्तर पर आपको
क्या और कैसा लाभ हो रहा है? सुरेश- मैं ईसाई धर्म का श्रोता नहीं, एक आम श्रोता
हूँ. हेमलाल- वाटिकन के कार्यक्रम से हम अनेक प्रकार से लाभन्वित होते है।
7.
क्या आप वाटिकन रेडियो प्रसारण, वाटिकन वेबसाइट, वाटिकन रेडियो हिन्दी ब्लाग, वाटिकन
रेडियो हिन्दी ई समाचार या वाटिकन भारती पत्रिका के बारे में दूसरों को जानकारी देते
हैं ? क्या आप उन्हें वाटिकन रेडियो श्रोता मंडली में शामिल होने, पत्र लिखने या ई मेल
भेजने के लिए प्रोत्साहन देते हैं? सुरेश- हाँ. हेमलाल- हाँ 8. वाटिकन
रेडियो के हिन्दी विभाग के साथ नियमित सम्पर्क बनाने और संवाद करने के लिए आप प्रतिमाह
कितनी बार ई मेल या पत्र भेजते हैं? सुरेश- हाँ. हेमलाल- मैं वाटिकन रेडियो को
लगभग 12-15 ई मेल भेजता हूँ।
9. श्रोताओं के ई मेल का जवाब देने में मुख्यालय
के कार्य से क्या आप संतुष्ट हैं?
सुरेश- हाँ. हेमलाल-नहीं
10.
वाटिकन रेडियो हिन्दी ई समाचार पानेवाले पाठकों की संख्या बढ़ी है लेकिन पत्र लिखने और
ई मेल भेजनेवाले श्रोताओं की संख्या में बहुत भारी कमी आयी है। क्या श्रोताओं के पत्र
कार्यक्रम को बंद कर दिया जाये? हाँ या नहीं सुरेश- नहीं. हेमलाल- नहीं ।