2012-10-13 15:56:29

एशियान्यूज़ के संपादक को वित्तोरिनो कोलोम्बो इंटरनैशनल एवार्ड


रोम, 13 अक्तूबर, 2012 (एशियान्यूज़) समाचार एजेंसी एशियान्यूज़ के संपादक फादर बेरनार्दो चेरभेल्लेरा को वर्ष 2012 का वित्तोरिनो कोलोम्बो इंटरनैशनल एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

वित्तोरिनो कोलम्बो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जो लोगों के बीच सहयोग और सहानुभूतिपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिये अपना योगदान देते हैं।

पुरस्कार समिति के अध्यक्ष अन्येलो कलोइया ने बतलाया कि पुरस्कार समारोह वित्तोरिनो कोलोम्बो के जन्मस्थान विल्ला कम्पेलो के अलबियाते टाउन हॉल में दिया जायेगा।

वित्तोरिनो कोलोम्बो के नाम पर इस अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना सन् 1997 ईस्वी में हुई। वित्तोरिनो कोलोम्बो अपने विश्वास से काथलिक थे, जिन्होंने इताली राजनीति में एक विशेष स्थान बनाते हुए चीन और कौंसिल ऑफ यूरोप के साथ इटली के रिश्ते सुधारने में अहम् भूमिका निभायी।

वित्तोरिनो कोलोम्बो पुरस्कार के पूर्व विजेता रहे हैं कार्डिनल कसारोली, पोलैंड के प्रधानमंत्री जेरजी बुजेक, स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री मिकुलास जुरुरिदा, कार्डिनल रोजर एचेगारय, कार्डिनल अन्येलो सोदानो, क्रोएशिया के प्रधानमंत्री ईवो सैन्डर, और यूरोपियन यूनियन के पार्लियामेंट के अध्यक्ष हैन्स गेर्ट पोयतेरिंग आदि।









All the contents on this site are copyrighted ©.