2012-10-10 12:13:49

फैसलाबादः पाकिस्तान की काथलिक कलीसिया ने उठाया अपहृत ख्रीस्तीय युवती का मामला


फैसलाबाद, 10 अक्टूबर सन् 2012 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की न्याय एवं शान्ति समिति ने एक 24 वर्षीया काथलिक युवती के मामले में न्याय की मांग की है। बताया जाता है कि युवती का अपहरण कर रूढ़िवादी मुसलमानों ने उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिये बाध्य किया तथा बलपूर्वक उसका विवाह एक मुसलमान से करा दिया।
समाचारों के अनुसार, पंजाब के फैसलाबाद में, 24 सितम्बर को, 24 वर्षीया ख्रीस्तीय युवती शुमैला बीबी का अपहरण कर लिया गया था। कड़ी यातनाएं देकर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिये बाध्य किया गया था तथा एक मुसलमान व्यक्ति के साथ बलपूर्वक उसका विवाह कर दिया गया था। 05 अक्टूबर को शुमैला बीबी अपने आततायियों के घर से निकल भागने में कामयाब हो गई तथा अपने पिता के घर लौट आई किन्तु उसके मुसलमान पति ने उल्टे शुमैला के पिता पर अपहरण का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत कर दी। शुमैला का मामला अब पाकिस्तान के न्यायिक निकाय पर निर्भर है।
इस बीच, पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की न्याय एवं शांति सम्बन्धी समिति के वकीलों ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज़ कर दी है तथा इस प्रकरण की पूर्ण जाँच पड़ताल की मांग की है। समिति के फादर निसार बर्कत ने कहा कि कलीसिया शुमैला जैसे पीड़ितों के साथ है। ख्रीस्तीय समुदाय के लोगों के लिये न्याय एवं स्वतंत्रता का मांग करते हुए उन्होंने पाकिस्तानी सरकार का आह्वान किया कि वह कि देश के प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का आश्वासन प्रदान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.