2012-10-06 14:12:14

विश्वासियों को संत पापा का पूर्ण क्षमादान


वाटिकन सिटी, 6 अक्तूबर, 2012 (ज़ेनित) प्रायश्चित संबंध मेज़र कार्डिनल मानुएल मोनतेइरो दे कास्त्रो और प्रेरितिक प्रायश्चित संबंधी रिजेन्ट धर्माध्यक्ष क्रिस्टोफ नाईकेल ने इस बात की घोषणा की है संत पापा कि विश्वास वर्ष के अवसर पर विश्वासियों को पूर्ण क्षमा प्रदान करेंगे।

पूर्ण क्षमा दान पूरे विश्वास वर्ष तक 11 अक्तूबर 2012 से 24 नवम्बर 2013 तक जारी रहेगा।

विदित हो कि वाटिकन द्वितीय महासभा के आरंभ होने के 50वें वर्षगाँठ के अवसर पर संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने विश्वास वर्ष की घोषणा की है।

उनकी आशा है कि इस काल में विश्वासी सच्चे विश्वास की घोषणा करेंगे और काथलिक धर्मशिक्षा का चिन्तन और अध्ययन द्वारा इसके सही अर्थ को प्राप्त करेंगे।

काथलिक धर्मशिक्षा के अनुसार "क्षमा का अर्थ है ईश्वर द्वारा वैसे पापों का क्षमादान जिनसे व्यक्ति को दोषमुक्त कर जाता है जब ख्रीस्तीय उन बातों को पूरा करते हैं जिन्हें कलीसिया करने का निर्दश देती है। यह निर्देश कलीसिया के उपयुक्त अधिकारी द्वारा दिया जाता है।

इसमें यह भी बतलाया गया है कि विश्वास वर्ष का मुख्य लक्ष्य है कि व्यक्ति अपने को अधिक-से-अधिक पूर्ण और पवित्र करे। इसलिये वैसे विश्वासियों को क्षमादान प्राप्त होगा जो सचमुच प्रायश्चित करेंगे, मेल-मिलाप संस्कार ग्रहण करेंगे, यूखरिस्तीय समारोह में हिस्सा लेंगे और संत पापा की मतलबों के अनुसार प्रार्थनायें करेंगे।

घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि ऐसे लोग जो बीमारी के कारण अपने निवास स्थान नहीं छोड़ सकते हैं पर वैसे समय में जब संत पापा या धर्माध्यक्षों के समारोहों में टेलेविज़न या रेडियो में सुन पायेंगे और संत पापा के साथ पिता हमारे की प्रार्थना, विश्वास की घोषणा और विश्वास वर्ष के मतलबों के लिये प्रार्थनायें चढ़ायेंगे। इसके लिये यह भी उचित है कि वे अपने दुःख और चिंताओं को ईश्वर के लिये चढ़ा दें।





















All the contents on this site are copyrighted ©.