2012-10-06 14:13:12

असम के बाढ़ से बच्चों की दुर्दशा


बारपेटा, 6 अक्तूबर, 2012 (कैथन्यूज़) असम में लगातार वृष्टि के कारण आये बाढ़ से करीब 2 मिलियन बच्चे बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
समाचार के अनुसार असम के बारपेटा जिले के बच्चों को काम करने के लिये भेजा जा रहा है क्योंकि उनके घर-बार उजड़ गये हैं और उनके लिये भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है।
ब्रह्मपुत्र नदी में आये बाढ़ से हज़ारों घर बह गये और फसलें बरबाद हो गयीं है जिसके कारण कर बच्चों को स्थानीय नाव में कार्य करना पड़ रहा है ताकि उन्हें खाने कुछ मिल सके और अपने परिवार के भाई बहनों के लिये भी कुछ खाद्य सामग्री प्राप्त हो सके।
स्कूल घरों के ढह जाने से बच्चे स्कूलों से वंचित हो गये हैं। ‘सेव द चिल्ड्रन’ नामक एक स्वयंसेवा संस्था इस क्षेत्र में कार्यरत है और स्कूल चलाने की व्यवस्था कर रही है पर अब तक यह पर्याप्त नहीं है।
‘सेव द चिल्ड्रन’ के सत्तार चौधरी ने बताया कि वे चाहते हैं कि स्कूल के बाहर ही ऐसा वातावरण बनाया जाये ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई का कार्य कर सकें।










All the contents on this site are copyrighted ©.