2012-09-28 16:43:09

सीरिया में शांति स्थापना तथा युद्ध पीडितों के लिए भारतीय धर्मबहनों का प्रार्थना और उपवास


मुम्बई भारत 28 सितम्बर 2012 (एशिया न्यूज) मुम्बई के बांद्रा में पायस डिसाइपलस ओफ द डिवाइन मास्टर की धर्मबहनों ने सीरिया में पीडित भाई बहनों के लिए एकदिवसीय प्रार्थना और उपवास किया ताकि वे भी दीर्घकालीन शांति का आनन्द उठा सकें।

सिस्टर वलेरियाना ने एशिया न्यूज से कहा कि सीरिया की त्रासदीपूर्ण स्थिति से हम सब की व्यग्रता और अधिक बड़ गयी है। हम निरंतर प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके धर्मसमाज की रचना धन्य ज्याकोमो अलेबेरियोने ने संत पौलुस की भावना में किया था जिन्होंने दमिश्क के रास्ते में दिव्य गुरु का साक्षात्कार किया था। यह तथ्य हमें इस भूमि से गहन रूप से संयुक्त करता है जो आज अनेक निर्दोष लोगों के लिए मृत्यु और विनाश का स्थान बन गया है।

सिस्टर वलेरियाना ने बताया कि धन्य ज्याकोमो अलबेरियोने ने कहा कि हम प्रेरित संत पौलुस को पिता, गुरु, उदाहरण और संस्थापक मानें। हमारे धर्मसमाज की उत्पत्ति उनसे हुई तथा उनसे पोषण प्राप्त करती रही है। हमारे लिए दमिश्क और सीरिया का विशेष महत्व है।








All the contents on this site are copyrighted ©.