वाटिकन रेडियो 27 सितम्बर 2012 सेदोक, वीआर वर्ल्ड संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें कास्तेल
गोंदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद के प्रांगण में 26 सितम्बर की संध्या पहर में आयोजित
संगीत समारोह में शामिल हुए। इसका आयोजन जर्मनी के वुर्जबुर्ग धर्मप्रांत के अगुस्टीनुस
इंस्टीच्यूट ने किया। संगीत रचयिता विल्फ्रेड हिल्लर द्वारा संत अगुस्टीन पर रचित गीतों
की प्रस्तुति की गयी। संगीत समारोह के अंत में संत पापा ने सबको धन्यवाद दिया। उन्होंने
जर्मन भाषा में कहा कि अगुस्टीन पर रचित यह संगीत आकर्षक मोसाइक के समान है जो इस महान
संत की छायाकृति खींचने जैसी है। यह संगीत रचना इस महान व्यक्ति और ईशशास्त्री की व्यापकता
और जटिलता को प्रस्तुत करती है। लैटिन चर्च के इस महान पुरूष की सार्थकता को संगीत के
इस बड़े काम द्वारा सामने लाया गया है। संत पापा ने कहा कि समसामयिक संगीत की भाषा
में ये सात छवियाँ हमें हिप्पो के धर्माध्यक्ष, संत अगस्टीन का परिचय कराती हैं, मानव
के संघर्ष तथा जो सबसे अधिक गहरा और सच है उसकी खोज के बारे में व्यक्त करती हैं।