2012-09-27 18:12:45

बोलिविया के धर्माध्यक्षों का कहना परिवार पवित्र त्रित्व के प्यार को प्रतिबिम्बित करे


काराकास वेनेजुएला 27 सितम्बर 2012 (सीएनए) बोलिविया की राजधानी वेनेजुएला में परिवारों पर सम्पन्न परिवारों के राष्ट्रीय बैठक के अंत में 24 सितम्बर को देश के धर्माध्यक्षों ने कहा कि माता, पिता और बच्चों का संबंध पवित्र त्रित्व के मध्य प्यार को प्रतिबिम्बित करे।
उन्होंने कहा दिव्य प्रेम की सच्चाई को परिवार में जीया जाता है। समुदाय के व्यक्तियों के रूप में लोग दम्पत्ति, अभिभावक, संतान के संबंध में प्रेम की समृद्धि को अनुभव करते हैं। उन्होंने परिवार के अर्थ के कम करने की आधुनिक प्रवृत्ति की निन्दा करते हुए कहा कि यह व्यक्तिवाद, उपयोगितावाद और सापेक्षवाद जैसे कारकों को दर्शा रही है।
धर्माध्यक्षों ने कहा कि परिवार के बारे में ईसाई मानववाद दर्शन के अनुसार परिवार जीवन और प्रेम का समुदाय है जहाँ ईमानदार और पूर्ण रूप से स्वयं को देने के अनुभवों को महसूस किया जाता है तथा परिवार रूपी संस्थान फलप्रद, एकतावर्द्धक तथा मिशनरी होती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.