2012-09-25 12:49:08

कास्टेल गोन्दोल्फो, इटलीः जीवन की रक्षा हेतु राजनीतिज्ञों से सन्त पापा की अपील


कास्टेल गोन्दोल्फो, इटली, 25 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ख्रीस्तीय राजनीतिज्ञों से अपील की है कि वे जीवन की सुरक्षा के प्रति समर्पित रहें।
रोम शहर के परिसर स्थित कास्टेल गोन्दोल्फो में, शनिवार को, मध्यममार्गी ख्रीस्तीय राजनितिज्ञों सम्बन्धित अन्तरराष्ट्रीय संगठन की कार्यकारी समिति के राजनीतिज्ञों ने सन्त पापा से मुलाकात कर उनका सन्देश सुना था।
संगठन अध्यक्ष तथा इटली के राजनीतिज्ञ पियर फेरनानदो कासीनी सहित ख्रीस्तीय राजनीतिज्ञों का स्वागत करते हुए सन्त पापा ने कहा, "पाँच वर्ष पूर्व हमारी मुलाकात हुई थी तथा इन वर्षों के दौरान समाज में ख्रीस्तीयों की भागीदारी ने मानव रिश्तों को सुधारने एवं जीवन यापन की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु अपने प्रयासों को कतई कम नहीं किया है।"
उन्होंने कहा, "नित्य बढ़ती सामाजिक समस्याओं के मद्देनज़र इस समर्पण को कम नहीं होना चाहिये बल्कि इसे नई स्फूर्ति के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिये।"
सन्त पापा ने कहा, "इस कठिन आर्थिक युग के समय ख्रीस्तीयों का आह्वान किया जाता है कि वे "नबूवती भावना" से परिपूरित होकर काम करें। ऐसी भावना जो इन परिवर्तनों एवं रूपान्तरणों में ईश्वर की रहस्यमयी उपस्थिति को पहचान सके।"
सन्त पापा ने कहा कि राजनैतिक समर्पण का केन्द्रीय एवं अपरिहार्य लक्ष्य, सामान्य जन कल्याण तथा मानव व्यक्ति की प्रतिष्ठा एवं मानव मर्यादा का सम्मान होना चाहिये।
जन्म के आरम्भिक क्षण से मृत्यु तक मानव जीवन की सुरक्षा का आह्वान करते हुए सन्त पापा ने गर्भपात, सुखमृत्यु तथा अन्य प्रकार की सुजनननिक क्रियाओं की निन्दा की।
एक स्त्री एवं एक पुरुष के विवाह के प्रति सम्मान पर उन्होंने बल दिया और कहा कि यही पारिवारिक जीवन के समुदाय का आधार है।
उन्होनें कहा, "मानव समाज का यथार्थ विकास उन नीतियों को नज़र अन्दाज़ नहीं कर सकता जो विवाह की सुरक्षा एवं उसके प्रोत्साहन को समर्पित हैं।"







All the contents on this site are copyrighted ©.