2012-09-24 12:41:55

सरकार काथलिक युवाओं राष्ट्र-सेवा के अवसर प्रदान करे


मंगलोर, 24 सितंबर, 2012 (कैथन्यूज़) मंगलोर के धर्माध्यक्ष अलोइसियुस पौल डीसूज़ा ने केद्रीय युवा और खेल मंत्री सलीम मोहम्मद से अपील की है कि वे देश के काथलिक युवाओं को विशेष पहचान दें और राष्ट्र की सेवा में उन्हें शामिल करें।
धर्माध्यक्ष ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित एक सभा में युवाओं को संबोधित किया।
विदित हो कि नेहरु युवा केन्द्र देश के युवाओं को के लिये कार्य करता है और केद्रीय मंत्रालय को अपना योगदान देता है।
धर्माध्यक्ष अलोइसियुस ने केद्रीय मंत्री की उपस्थिति में युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्र से माँग की है कि वह भारतीय काथलिक युवाओं को उचित मान्यता प्रदान करे और उनके सेवाओं का लाभ राष्ट्र को दिलाये।
उन्होंने यह भी कहा कि काथलिक युवाओं को युवा संबंधी नीति-निर्धारण में भी शामिल किया जाये तथा सरकार उन्हें मदद करे ताकि उनके सामाजिक कार्यों से राष्ट्रों को लाभ मिल सके।
केन्द्रीय युवा एवं खेल-कूद मंत्री मोहम्मद ने चर्च की माँग का सकारात्मक उत्तर देते हुए कहा कि नवम्बर माह में होने वाले युवा महोत्सव में काथलिक युवाओं को आमंत्रित किया जायेगा।
उन्होंने इस बात के लिये अपनी खुशी व्यक्त की कि काथलिक युवा युवाओं के लिये कार्य करने का एक सशक्त मंच है।
इस अवसरपर उपस्थित सीबीसीआई के युवा मामलों के पूर्व सचिव फादर ओल्विन डीसूजा ने कहा कि काथलिक युवा संघ में करीब 10 लाख युवा शामिल है जो राष्ट्र की सेवा में समर्पित हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.