2012-09-20 17:06:44

संत पापा 4 अक्तूबर को लोरेटो जायेंगे


वाटिकन सिटी, 2 जुलाई, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्ति सोलहवें 4 अक्तूबर को इटली के लोरेटो स्थित सुप्रसिद्ध मरियम तीर्थालय का दौरा करेंगे। उनकी एकदिवसीय लोरेटो यात्रा का मक़सद है - विश्वास के वर्ष में होने वाले धर्माध्यक्षों की धर्मसभा को कुँवारी मरिया के चरणों में सौंप देना। स्मरण रहे कि विश्व के धर्माध्यक्षों की 13 वीं सामान्य धर्मसभा 7 से 28 अक्तूबर तक रोम में सम्पन्न होगी।
वॉटिकन द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि 4 अक्टूबर को संत पापा हेलिकाप्टर से लोरेटो जायेंगे। उनका हेलीकाप्टर स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे जौन पौल द्वितीय केन्द्र मोंतोरसो के समीप बनाये गये हेलीपैड पर उतरेगा। लोरेटो स्थित सुप्रसिद्ध मरियम तीर्थालय में पवित्र साक्रामेंत की आराधना तथा लोरेटो की माता मरियम के चरणों में प्रार्थना अर्पित करने के बाद संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें पियात्सा देल्ला मडोना दि लोरेटो प्रांगण में सार्वजनिक समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे और प्रवचन देंगे। वे संध्या 5 बजे रोम के लिए प्रस्थान करेंगे।
विदित हो कि 4 अक्तूबर को ही 50 वर्ष पूर्व संत पापा जोन तेइसवें ने असीसी और लोरेटो की ऐतिहासिक तीर्थयात्रा रेलगाड़ी से की थी। यह दिन इसलिये भी महत्वूपूर्ण है क्योंकि इसी के बाद वाटिकन द्वितीय महासभा का आरंभ हुआ था।







All the contents on this site are copyrighted ©.