2012-09-19 12:15:52

इस्लामाबादः पाकिस्तान, बंगलादेश ने रोक लगाई यू-ट्यूब पर


इस्लामाबाद, 19 सितम्बर सन् 2012 (ऊका समाचार): पाकिस्तान और बंगलादेश में विवादास्पद अमरीकी फिल्म "इनोसेन्स ऑफ मुस्लिम्स" से भड़की हिंसा को बन्द करने के लिये यू-ट्यूब पर रोक लगा दी गई है।
यू-ट्यूब के मालिक गूगल ने बताया कि उसने मिस्र तथा लिबिया में पहले ही यू-ट्यूब को बन्द कर रखा है।
अफ़गानिस्तान, भारत, इन्डोनेशिया तथा मलेशिया भी यू ट्यूब पर रोक लगाने में एकजुट हो गये हैं तथा उन्होंने गूगल कम्पनी से अर्ज़ की है कि वह इस सेवा को कुछ समय तक के लिये मुल्तवी कर दे।
पाकिस्तान में प्रधान मंत्री रज़ा परवेज़ अशरफ़ ने कहा कि जब तक निन्दाजनक हिस्से फिल्म से निकाल नहीं दिये जाते तब तक यू-ट्यूब पर रोक लगी रहेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.