2012-09-17 19:53:19

फादर थोमस मंजलि संत पापा द्वारा ‘विशेषज्ञ’ मनोनीत


शिलौंग, 17 सितंबर, 2012 (कैथन्यूज़) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने शिलौंग धर्मप्रांत के फादर थोमस मंजलि को सिनॉद ऑफ़ बिशप्स की आठवीं साधारण आम सभा के लिये एक ‘विशषज्ञ’ रूप में मनोनीत किया है।
विदित हो कि वाटिकन सिटी में 7 से 28 अक्तूबर तक "न्यू एवान्जेलाईजेशन फॉर ट्रांसमिशन ऑफ क्रिश्चियन फेथ" अर्थात् ‘ख्रीस्तीय विश्वास के प्रसार के लिये नया सुसमाचार" विषय में एक महासभा का आयोजन किया गया है।
फादर मंजलि ओरियेन्स थियोलोजिकल कॉलेज शिलौंग में 25 वर्षों से बाईबिल के नये विधान के प्राध्यपक रहे हैं। उन्होंने पुरोहितों और धर्मसमाजियों के लिये बनी सीबीसीआई के आयोग के सचिव रूप में भी अपना योगदान दिया है।
फादर मंजलि ने अन्य महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों के अलावा सीबीसीआई के प्रोक्लामेशन कमीशन के अध्यक्ष और येसु क्रिस्त जयंती 2000 समारोह के क्षेत्रीय संयोजक रूप में अपनी सेवायें दी हैं।
वर्त्तमान में उत्तरपूर्वी क्षेत्रीय बाईबल कमीशन के सचिव और पोन्तिफिकल बिबलिकल कमीशन, रोम के सदस्य भी हैं।
फादर मंजलि ‘ओरिन्यन्स जरनल फॉर कोन्टेस्क्यूवल थियोलॉजी’ के संम्पादक हैं। उन्होंने कई पुस्तकें प्रकाशित कीं हैं और बाईबिल के नये विधान, मिशन, धर्मप्रचार और सेवा कार्य से संबंधित कई लेख भी लिखे हैं।
फादर मंजलि ने पुणे में फिलोसॉफी और थियोलॉजी की पढ़ाई की और पोन्तिफ़िकल बिबलिकल इन्स्टीट्यूट रोम से मास्टर और पोन्तिफ़िकल उरबानिया युनिवर्सिटी, रोम से ‘डॉक्टरेट’ की उपाधि प्राप्त की।









All the contents on this site are copyrighted ©.