2012-09-16 12:31:01

बैरूतः सन्त पापा द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग में साढ़े तीन लाख शामिल


बैरूत, 16 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): लेबनान की राजधानी बैरूत में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवारीय ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसमें लेबनान तथा पड़ोसी देशों से लगभग साढ़े तीन लाख श्रद्धालु उपस्थित हुए। उन्होंने लेबनान तथा वाटिकन के ध्वजों को फहराकर, करतालों से तथा जयनारे लगाकर अपने बीच विश्वव्यापी कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का स्वागत किया।
बैरूत में सम्पन्न ख्रीस्तयाग समारोह लेबनान में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की तीन दिवसीय यात्रा का सर्वाधिक विशाल समारोह रहा जिसमें केवल काथलिकों ने ही नहीं अपितु अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों एवं इस्लाम धर्म के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा ने ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से अपील की कि वे संघर्षों से पीड़ित मध्यपूर्व में शांति निर्माता बनें। उन्होंने कहा, "ऐसे विश्व में जहाँ मृत्यु एवं विनाश का बोलबाला है, न्याय एवं शांति की सेवा करना नितान्त आवश्यक है।"











All the contents on this site are copyrighted ©.