2012-09-15 12:49:43

बाबदाः सन्त पापा ने लेबनान के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और मुसलमान नेताओं से की मुलाकात


बाबदा, 15 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): लेबनान के हरिस्सा से लगभग 30 किलो मीटर की दूरी पर स्थित बाबदा में, शनिवार को, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लेबनान के राष्ट्रपति मिखेल सुलेमान से औपचारिक मुलाकात की। सन् 2008 में, मारोनी रीति के काथलिक धर्मानुयायी, मिखेल सुलेमान, लेबनान के 12 वें राष्ट्रपति नियुक्त किये गये थे।
राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के बाद सन्त पापा ने संसद अध्यक्ष नबी बेरी तथा प्रधान मंत्री नागिब मिकाती से भी वैयक्तिक मुलाकातें की। गोपनीयता की परम्परा का पालन करते हुए इन मुलाकातों का विवरण प्रदान नहीं किया गया है।
स्मरण रहे कि सन् 1943 में स्वतंत्रता प्राप्ति तथा सन् 1975 से 1990 तक ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच चले संघर्ष के बाद से लेबनान में राजनैतिक सत्ता का बँटवारा विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के सिपुर्द कर दिया गया है।
लेबनान के राष्ट्रपति मारोनी रीति के काथलिक हैं, प्रधान मंत्री सुन्नी मुसलमान हैं तथा संसद अध्यक्ष शिया मुसलमान हैं। 128 संसद सदस्यों में 50 प्रतिशत ख्रीस्तीय एवं पचास प्रतिशत मुसलमान सांसद हैं।
बाबदा के राष्ट्रपति भवन में ही शनिवार को सन्त पापा ने मुसलमान नेताओं से भी मुलाकात की। लेबनान के बीस लाख इस्लाम धर्मानुयायों में शिया मुसलमान, सुन्नी मुसलमान तथा ड्रूस मुसलमान शामिल हैं।
तदोपरान्त, सन्त पापा ने लेबनान के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, कूटनीतिज्ञों तथा संस्कृति एवं कला जगत के विद्धानों को अपना सन्देश दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.