2012-09-14 17:42:38

उत्तराखंड में बादल फटने से कम से कम 20 लोगों की मृत्यु


देहरादून उत्तराखंड 14 सितम्बर 2012 (ऊकान) भारत के उत्तराखंड राज्य में बादल फटने तथा मूसलाधार बारिश होने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी। 12 लोग रूद्रप्रयाग जिले में मारे गये तथा बागेश्वर जिले के अल्मोड़ा के निकच कोपटक में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। चार लोग घायल हो गये हैं।

देहरादून के आपदा प्रबंध विभाग के अधिकारियों के अनुसार घरों के मलवों में अनेक लोगों के फँसे होने की आशंका व्यक्त की गयी है तथा राहत एवं बचाव कार्य चलाये जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि निरंतर बारिश होने तथा बादल फटने से तिमादो, सनसारी, गिरिया, चुन्नी तथा मंगाली गाँवों में बहुत नुकसान हुआ। सरयू और कालीगंगा नदी का जल खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

संचार और विद्युत व्यवस्था पर प्रभाव पडा है तथा हाईवे सहित अनेक रास्तों में ट्रैफिक जाम हुआ है। निरंतर बारिश होने के कारण जमीन धँसने के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ और ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे को बंद कर दिया गया है।

मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटना के कारण व्यापक स्तर पर हुए विनाश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सेना तथा इंडो तिब्बत बोर्डर पुलिस बल से सहायता माँगी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.