2012-09-13 17:05:00

कार्डिनल बेरतोने ने नये धर्माध्यक्षों को आलोचना की उम्मीद करने तथा निष्ठा से प्रत्युत्तर देने को कहा


रोम 13 सितम्बर 2012 (सीएनएस) वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचियिसो बेरतोने ने रोम में आयोजित नये धर्माध्यक्षों के सेमिनार में भाग ले रहे 95 नये धर्माध्यक्षों के लिए 12 सितम्बर को ख्रीस्तयाग समारोह की अध्यक्षता की। प्रेरित संत लूकस रचित सुसमाचार से लिया गया इस दिवस का सुसमाचार पाठ प्रभु येसु द्वारा पर्वत प्रवचन पर दी गयी शिक्षा थी। इस पर प्रवचन करते हुए कार्डिनल महोदय ने कहा कि सुसमाचार में कहा गया है कि ईसाईयों को आलोचनाओं का सामना करना होगा। इसलिए कलीसिया के नेताओं को सीखनी चाहिए कि वैध आलोचनाओं को पहचानें एवं साहसपूर्वक आगे बढें।
कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि यदि लोग हमारी आलोचना करते हैं कि हम अपनी बुलाहट और मिशन को निष्ठापूर्वक नहीं जी रहे हैं तब हमें निश्चित रूप से इसकी जाँच कर स्वयं को बदलना चाहिए। लेकिन यदि हमारी आलोचना इसलिए की जाती है क्योंकि संसार के मापदंड और वक्त के फैशन के अनुसार हम नहीं जी रहे हैं तो हमें सुसमाचार और कलीसिया की यथार्थ शिक्षा के प्रति अपनी निष्ठा में दृढ़ बने रहना चाहिए।
नये धर्माध्यक्षों के लिए आयोजित सेमिनार में भाग ले रहे 95 धर्माध्यक्षों के समूह में 17 धर्माध्यक्ष अमरीका तथा 8 कनाडा के हैं जो पिछले साल धर्माध्यक्ष अभिषिक्त किये गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.