2012-09-12 12:36:33

वाटिकन सिटीः काले धन पर रोक लगाने के लिये वाटिकन ने बुलाया विशेषज्ञ को


वाटिकन सिटी, 12 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): काले धन को वैध बनाने तथा ग़लत वित्तपोषण जैसी क्षतिपूर्ण प्रक्रियाओं को रोकने के लिये, वाटिकन ने, स्विटज़रलैण्ड से, एक विशेषज्ञ को बुलाया है।
जुलाई माह में यूरोप की वित्तीय पारदर्शिता एजेन्सी मनीवाल के परीक्षण में वाटिकन बैंक तथा परमधर्मपीठ की वित्तीय एजेन्सियाँ खरी नहीं उतरी थी। मनीवाल ने सुधारों के लिये कई सुझाव भी रखे थे।
मंगलवार को वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक घोषणा में कहा था कि वाटिकन तथा परमधर्मपीठ की वित्तीय एजेन्सियों में पारदर्शिता हेतु "मनीवाल" के सुधारों को लागू करने के लिये 40 वर्षीय वकील रेने ब्र्यूलहार्ट को बुलाया गया है।
फादर लोमबारदी ने कहा कि वाटिकन, अवैध धन पर रोक लगाने तथा अपनी वित्तीय एजेन्सियों में पारदर्शिता लाने के लिये कृतसंकल्प है तथा वकील ब्र्यूलहार्ट की नियुक्ति इसका स्पष्ट प्रमाण है।
स्विटज़रलैण्ड के मूल निवासी, 40 वर्षीय वकील रेने ब्र्यूलहार्ट, फ्रायबुर्ग के नामी वकील हैं जो विगत आठ वर्षों से लिख्टेनस्टाईन वित्तीय खुफ़िया इकाई (एफ.आई.यू) के निदेशक रहे हैं। सन् 2010 में वे रेने ब्र्यूलहार्ट को एग्मोण्ड ग्लोबल नेटवर्क के प्रमुख भी नियुक्त किया गया था। देशों के बीच वित्तीय सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु इस नेटवर्क की स्थापना की गई थी। इस समय विश्व के 130 देशों की वित्तीय इकाईयाँ "एग्मोण्ड" के सदस्य हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.