2012-09-11 10:14:21

पश्चिम बंगालः छात्रों की पिटाई पर पुरोहित को हुआ पश्चाताप


पश्चिम बंगाल, 11 सितम्बर सन् 2012 (ऊका समाचार): पश्चिम बंगाल के साईलिशियन धर्मसमाजी पुरोहित फादर सुबीर मण्डल ने छात्रों की पिटाई पर पश्चाताप व्यक्त किया है।
बान्देल में डॉन बोस्को स्कूल के पूर्व उप-प्रधान अध्यापक फादर मण्डल को छात्रों की पिटाई करने के आरोप में विगत सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
स्कूल के प्रिंसिपल फादर के.वी. मैथ्यू ने ऊका समाचार को बताया कि 38 वर्षीय फादर मण्डल ने छात्रों की पिटाई की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि फादर मण्डल इस दुखद हादसे के लिये पछता रहे हैं।
13 सितम्बर को प्रकरण की सुनवाई होगी तब तक फादर मण्डल को हिरासत में भेज दिया गया है।
फादर मैथ्यू के अनुसार पाँच सितम्बर को, शिक्षक दिवस के अवसर पर, चौथी क्लास के छः बच्चे कक्षा में कृत्रिम स्नो स्प्रे कर रहे थे जिन्हें देखकर फादर को गुस्सा आ गया जिन्होंने उन्हीं स्प्रे के डिब्बों से बच्चों की पिटाई कर डाली तथा उन्हें घायल कर दिया। दो बच्चों को गम्भीर चोटें आई हैं।
साईलिशियन धर्मसमाज के प्रान्तीय अध्यक्ष फादर थॉमस एल्लीचेरियल ने बताया कि फादर मण्डल को शिक्षक पद से अपदस्थ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी फादर को शारीरिक दण्ड देने के विरुद्ध चेतावनी दी जा चुकी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.