2012-09-10 12:49:22

कोलकाताः कलीसिया पर टाईम के रिपोर्टर भारत में देंगे व्याख्यान


कोलकाता, 10 सितम्बर सन् 2012 (ऊका समाचार): द्वितीय वाटिकन महासभा पर टाईम पत्रिका के पुरस्कृत रिपोर्टर रॉबर्ट विलियम कैसर 13 सितम्बर को तीन साप्ताहिक यात्रा के लिये भारत पहुँच रहे हैं।
सन् 1962 से सन् 1965 तक द्वितीय वाटिकन महासभा चली थी जिसमें विश्व के 2000 से अधिक धर्माध्यक्षों ने भाग लिया था।
14 सितम्बर को अमरीका के विख्यात पत्रकार कैसर कोलकाता के "सर्वधर्म मंच" को सम्बोधित करेंगे।
कोलकाता में सेन्ट ज़ेवियर कॉलेज के प्राध्यापक येसु धर्मसमाजी, काथलिक पुरोहित, फादर गैसटन रॉबेर्ज ने कहा, "यह अत्यधिक महत्वपूर्ण तथ्य है कि भारत में कैसर की पहली मुलाकात एक अन्तरधार्मिक संगठन के साथ होगी।"
उन्होंने कहा, "कैसर द्वारा अन्तरधार्मिक दल को सम्बोधित करना दिखावा नहीं है बल्कि यह एक धर्मिक समारोह है जिसमें काथलिक धर्म की योजनाओं का प्रदर्शन नहीं हो रहा बल्कि विविध धर्मों एवं संस्कृतियों से निर्मित मानवजाति को प्रकाश में लाया जा रहा है।"
अपनी भारत यात्रा के दौरान, टाईम मैगज़ीन के 82 वर्षीय पत्रकार रॉबर्ट कैसर, कोलकाता के अन्तरधार्मिक संगठन को सम्बोधित करने के अतिरिक्त सेन्ट ज़ेवियर कॉलेज में "लोगों की और लोगों के लिये कलीसिया के निर्माण की ओर कदम" विषय पर, व्याख्यान करेंगे, लोरेटो कॉलेज में भारतीय काथलिक धर्मसमाजियों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे तथा बराकपुर में प्रान्तीय गुरुकुल की भेंटकर छात्रों को सम्बोधित करेंगे।
04 अक्टूबर को लन्दन लौटने से पूर्व, पत्रकार कैसर, गुवाहाटी, शिलोंग, पुणे, मुम्बई तथा नई दिल्ली स्थित काथलिक कॉलेजों में व्याख्यान करेंगे।
"विश्वास वर्ष" के उपलक्ष्य में कोलकाता के येसुधर्मसमाजी फादर रॉबेर्ज तथा सिगनिस इन्डिया के सुनिल लूकस द्वारा रॉबर्ट विलियम कैसर की भारत यात्रा आयोजित की गई है।










All the contents on this site are copyrighted ©.