वाटिकन रेडियो 7 सितम्बर 2012 (वीआरवर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने पूरे परमाध्यक्षीय
काल के दौरान पर्यावरण संबंधी मुद्दों के प्रति बहुत सजग रहे हैं। उन्होंने विभिन्न अवसरों
पर सतत विकास की जरूरत पर बल दिया है जो सृष्टि और पर्यावरण के संरक्षण को प्रोत्साहन
दे। उन्होंने बुधवार को कार निर्माता कम्पनी रिनोल्ट की ओर से दो इलेक्ट्रीक कार प्राप्त
किये।
परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय द्वारा गुरूवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में
बताया गया कि दोनों छोटी कारें पूरी तरह इलेक्ट्रीक कार हैं तथा संत पापा की आवागमन संबंधी
जरूरतों को देखते हुए बनायी गयी हैं।
सफेद रंग की कांगू मक्सी जेड ई माँडल की
डिजायन पर निर्मित यह वाहन पर्यावरण प्रेमी तथा पोपमोबाईल के रूप में वाटिकन तथा कास्तेल
गांदोल्फों के अंदर संत पापा के आवागमन के अनुकूल है। नीले रंग की दूसरी कार संत पापा
के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा प्रयोग में लाये जाने के लिए बनायी गयी है।
प्रेस
विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेनाल्ट समूह द्वारा संत पापा के लिए बनाये गये इस उपहार
के द्वारा कार निर्माता कम्पनी अपने अनुभवों को इलेक्ट्रीक कारों के उत्पादन के क्षेत्र
में अग्रणी वाहन निर्माता कम्पनी के रूप में रखने का भी प्रयास किया है तथा सतत विकास
के लक्ष्यों को पाने के लिए वाटिकन द्वारा निर्धारित पर्यावरण संबंधी नियमों और निर्देशों
का समर्थन भी है।