2012-09-05 12:16:13

फ़ैसलाबादः 60 वर्षीय मुसलमान व्यापारी द्वारा 10 वर्षीय बच्ची का शीलहरण


फ़ैसलाबाद, 05 सितम्बर सन् 2012 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद शहर में एक 60 वर्षीय मुसलमान व्यापारी द्वारा एक 10 वर्षीया ख्रीस्तीय बच्ची के शीलहरण की घटना सामने आई है। एशिया समाचार के अनुसार 25 अगस्त की घटना का पता केवल तीन सितम्बर को ख्रीस्तीय कार्यकर्त्ताओं की मदद से लग पाया।
समाचारों के अनुसार 25 अगस्त को ख्रीस्तीय बालिका 10 वर्षीय अल्ला राखी अपनी छोटी बहन के साथ कुछ पुराना सामान बेचने अटाले के व्यापारी 60 वर्षीय मुहम्मद नाज़ीर की दूकान पर गई थी। यह कहकर कि उसके पास पैसे नहीं थे दूकानदार बच्चियों को पैसे देने के बहाने अपने घर ले गया। घर पहुँचने पर उसने 10 वर्षीया राखी को अन्दर कर लिया तथा दरवाज़ा बन्द कर दिया। कुछ देर बाद जब छोटी बहन अपने पिता के साथ बड़ी बहन को लेने पहुँची तो उन्होंने उसे लहुलुहान और बेहोश हालत में पाया। पीड़ित बच्ची फ़ैसलाबाद के युसफ़ाबाद बस्ती के ग़रीब ख्रीस्तीय परिवार की है। चिकित्सीय जाँच में बलात्कार की पुष्टि हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बलात्कारी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया है किन्तु मामला दो दिन पहले ही सार्वजनिक हुआ है।
एक ख्रीस्तीय कार्यकर्त्ता की मदद से, मुहम्मद नाज़ीर के विरुद्ध पुलिस में मामला रिपोर्ट किया जा सका हालांकि, उसने ख्रीस्तीयों को धमकी दी थी कि यदि वे घटना के बारे में बोलेंगे तो बदला लिया जायेगा।
बच्ची के पिता सरफ़राज़ मसीह ने एशिया समाचार से कहा, "हम ग़रीब लोग हैं तथा इस तरह के धनवान लोगों से लड़ने के लिये समर्थ नहीं हैं।" उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची की हालत गम्भीर है और सुरक्षा कारणों से उन्होंने उसे एक अनजान जगह पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिये हम लड़ते रहेंगे।
फ़ैसलाबाद के प्रतिधर्माध्यक्ष फादर ख़ालिद रशीद ने कहा, "पाकिस्तान में न्याय की कमी का मतलब यही है कि धनवान एवं शक्तिशाली लोग सोचते हैं कि वे कोई भी अपराध कर सकते हैं और साफ़ बच निकल सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की घटना किसी मुसलमान के साथ होती तो शायद क्षेत्र के सभी ख्रीस्तीय आवासों को जला दिया जाता। उन्होंने कहा, "कानून सबके लिये एक जैसा होना चाहिये, अपराधियों को सज़ा दी जानी चाहिये।"








All the contents on this site are copyrighted ©.