2012-09-05 12:13:44

न्यू यॉर्कः मानव अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की सिफारिशों को स्वीकार करने के भारत से आग्रह


न्यू यॉर्क, 05 सितम्बर सन् 2012 (ऊका समाचार): न्यू यॉर्क स्थित ह्यूमन राईट्स वॉच मानवाधिकार संगठन ने भारत से आग्रह किया है कि वह देश में व्याप्त गम्भीर मानवाधिकार समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य राष्ट्रों के सुझावों को स्वीकार करे।
ह्यूमन राइट्स वॉच संगठन की दक्षिण एशिया निदेशक मीनाक्षी गाँगूली ने कहा, "मानवाधिकारों पर अपनी वर्तमान नीतियों एवं कानूनों की ओर इशारा करने के बजाय भारतीय सरकार को इन सुझावों को लागू करने हेतु ठोस प्रयास करने चाहिये।"
उन्होंने कहा कि देश में मानव अधिकारों की रक्षा हेतु पारदर्शिता एवं जवाबदेही के प्रति दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य राष्ट्रों द्वारा प्रस्तावित व्यापक सुझावों में भारत का आह्वान किया गया है कि वह यातना एवं बलात गुमशुदगी के खिलाफ बहुराष्ट्रीय संधियों की पुष्टि करे, Armed Forces Special Power Act अर्थात् सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम को निरस्त करे तथा मृत्युदण्ड पर रोक लगाये।
सुझावों में भेदभाव विरोधी कानून तथा महिलाओं, बच्चों, दलितों, आदिवासी समूहों, धार्मिक अल्पसंख्यकों और साथ ही ख़तरे में पड़े अन्य समूहों के अधिकारों की सुरक्षा का भी आह्वान किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र संघीय मानवाधिकार परिषद के सितंबर 2012 के सत्र के दौरान भारत उक्त सुझावों पर अपनी प्रतिक्रियाएँ प्रस्तुत करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.